रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत आज एक भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये नैनीताल पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुवे उन्होंने कहा निकायों की आय बढ़ाने को प्रयास होंगे हालाकि भगत ने अपने चिरपरिचित मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अभी तो बच्चा पैदा ही हुआ है पहले विभाग को जान लें समझ लें फिर जो काम होगा तेजी से होगा।
प्राधिकरण हटाये जाने के जवाब में भगत ने कहा जनता की भलाई के लिये प्राधिकरण गठित हुवे थे दुरुपयोग हुआ तो बंद कर दिये।
कुम्भ और बड़ते कोविड़ के मामलों पर उन्होंने कहा “माना कि रास्ते जिद्दी है,लेकिन अपने ईरादे भी जिद्दी है” मुकाबला करेंगे।
वही सल्ट उपचुनाव को लेकर भगत ने कहा सल्ट चुनाव एकतरफा है तो मुकाबले का सवाल ही नही।।।