रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में लगातार बड़ती आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नैनीताल नगर पालिका ने देहरादून की ह्यूमन सोसायटी इंटर नेशनल इंडिया के साथ MOU कर बधियाकरण का काम शुरु कर दिया है।
14 मई से ABC सेंटर में शुरु किये गये बधियाकरण अभियान में अभी तक 15 कुत्तों का डॉक्टरों की तरफ से ऑपरेशन किया गया है।
आपको बता दें कि नैनीताल में आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक है और इनके हमले से अब तक सैकड़ो लोग शिकार हो चुके है इन्ही सारी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुवे नगर पालिका ने करीब 2 साल बाद एक बार दोबारा से इनकी बड़ती संख्या को देखते हुवे बधियाकरण का काम शुरु किया है और इस बार करीब 1300 ऐसे चिन्हित कुत्ते है जिनका ऑपरेशन किया जाना है।
अधिकारियो के मुताबिक 2 साल पहले शहर में आवारा कुत्तों के बधियाकरण का अभियान चलाया गया था तब 1100 कुत्तों का ऑपरेशन किया गया था इस बार भी करीब 1300 चिन्हित कुत्ते है जिनका बधियाकरण किया जाना है।