निलंबित सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक श्रीवास्तव को हाईकोर्ट ने किया बहाल- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर देहरादून किये स्थान्तरित

निलंबित सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक श्रीवास्तव को हाईकोर्ट ने किया बहाल- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर देहरादून किये स्थान्तरित

Spread the love
    रिपोर्ट- नैनीताल

नैनीताल- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कोर्ट में विचाराधीन आरोपी के निजी वाहन का उपयोग करने के आरोप में निलंबित चल रहे अल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को बहाल करते हुए उन्हें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर स्थान्तरित किया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से 28 मई को जारी आदेश के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव को 22 फरवरी को निलंबित किया गया था उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने अपने परिजनों के साथ अल्मोड़ा कोर्ट में विचाराधीन आरोपी चंद्र मोहन सेठी के निजी वाहनों का उपयोग दिल्ली,गाजियाबाद और नोएडा में अपने रिश्तेदारों से मिलने जाने के लिए किया था।गौरतलब है कि आरोपी चंद्र मोहन सेठी के विरुद्ध वर्ष 2013 का एक आपराधिक मामला अल्मोड़ा के सिविल जज की अदालत में विचाराधीन है।

उत्तराखंड