नैनीताल की सड़कों पर पहाड़ी धुनों ने मचाया धमाल

नैनीताल की सड़कों पर पहाड़ी धुनों ने मचाया धमाल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में नये साल का जश्न मनाने पहुंचे देशभर के सैलानियों को तरोताजा व संगीतमय वारावरण देने के लिये उधमसिंह नगर के नगला से एक कलाकार कंधे पर मशकबीन लेकर नैनीताल की सड़कों पर घूम-घूम कर पहाड़ी धुनों से सैलानियों का मनोरंजन करने के साथ ही फिजाओं में संगीतमय माहौल पैदा कर रहे है।

अब आपको बताते है कि ये कौन कलाकार है जो हमारी गौरवशाली परंपरा व संस्कृति को जीवंत रखने में अपना पूरा जीवन समर्पित किये है इनका नाम है जाबिर अली शाह जो जाति से मुसलमान है मगर ये पिछले करीब 32 सालों से पहाड़ की इस विरासत को संरक्षित करने में अपना अहम किरदार निभा रहे है जब ये मशकबीन से पहाड़ की शानदार धुनों को निकालते है तो हर कोई थिरकने पर मजबूर हो जाता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जाबिर अली के मुताबिक वो पिछले करीब 32 सालों से मशकबीन बजा रहे है और उनको इस संगीत में इतना सुकून मिलता है कि वो अब इस गौरवशाली समृद्ध परंपरा को संरक्षित करने की दिशा में काम कर रहे है

वो बताते है कि आज जरूरत है कि हम सब मिलकर अपनी संस्कृति को बचाने में काम करे जिससे कि ये परंपरा जीवंत रहे और आने वाली पीढियां भी इसको जाने और हस्तांतरित करें।

उत्तराखंड