नैनीताल घूमने आए पूर्व आईएएस अधिकारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी की हुई मौत

नैनीताल घूमने आए पूर्व आईएएस अधिकारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी की हुई मौत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- गुड़गांव से सरोवर नगरी नैनीताल घूमने पहुँचे पुलिस लाइन में ठहरे पूर्व आईएएस अधिकारी अचानक बेहोश हो गए तो आनन फानन में उनको बीडी पांडे अस्प्ताल लाया गया, जहाँ पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी 69 लाल वर्षीय केपी लाल अपने परिवार सहित 16 जून को नैनीताल घूमने आए हुए थे, तथा नगर के पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे,वे सोमवार सुबह वापस गुड़गांव जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक केपी लाल बेहोश हो गए थे, तो आनन-फानन में उनको जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जांच कर रहे डॉक्टर शीतांशु शर्मा ने बताया कि उनको ब्रॉड डेट की स्थिति में अस्पताल लाया गया था, अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जानकारी के अनुसार मृतक का कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व से गहरा नाता बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव थे, उनके मौत के बाद नैनीताल विधानसभा के पूर्व विधायक व महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मृतक के परिजनों के साथ देखे गए।

उत्तराखंड