रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल की मित्र पुलिस अपनी इमानदारी और कार्यशैली को लेकर काफी प्रसिद्ध है समय-समय पर नैनीताल पुलिस के जवानों द्वारा इसका परिचय पेश किया है।
नैनीताल की बारापत्थर पुलिस द्वारा मंगलवार को एक बार अपनी ईमानदारी का परिचय फिर से दिया गया बीते मंगलवार को खटीमा से साजिद अली अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने के लिए पहुंचे हुए थे।
बारापत्थर लवर्स प्वाइंट पर उनकी पत्नी साजिया अपना पर्स भूल गई तभी बारापत्थर चौकी पर तैनात पुलिस के जवान जय प्रकाश सिंह द्वारा पर्स को अपने कब्जे में ले लिया गया जिसके बाद पर्स में रखे कागजों के अनुसार परिवार से संपर्क किया गया तथा उनको चौकी में बुलाकर पर्स वापस कर दिया गया।
पर्स वापस मिलने पर परिजनों ने नैनीताल पुलिस के जवान जय प्रकाश सिंह का आभार व्यक्त किया है। जिसके बाद स्थानीय सभासद भगवत रावत सहित नगर वासियों द्वारा जयप्रकाश की ईमानदारी की सराहना की है।