रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में चोरों का आतंक पिछले कई दिनों से बड़ता जा रहा है।
दो दिन पूर्व ही मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग से चोरों ने एक कार के चारों टायर गायब कर दिए थे ठीक उसके एक दिन बाद सोमवार देर रात को चोरों द्वारा ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर में चोरी की है।
मंगलवार सुबह को जब मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र भट्ट मंदिर में पहुंचे तो सबसे पहले अपने कमरे का ताला टूटा हुआ पाया उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तो मंदिर में लगे तीनों सीसीटीवी कैमरे से गायब थे उसके अलावा मंदिर से तीन कलशों सहित दान पात्रों में रखी गई दस हजार से अधिक की नकदी गायब है जिसके बाद उन्होंने तल्लीताल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आस्था के केंद्र मंदिर में चोरों द्वारा की गई चोरी के बाद नगर के लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष है।
बता दें कि नगर में पुलिस की भारी कमी देखने को मिल रही है क्योंकि अधिकांश कर्मियों की ड्यूटी हरिद्वार कुंभ में लगा दी गई है जिसका चोरों को बखूबी अंदाजा है और उसी का फायदा उठाकर चोर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।