रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में लगातार आवारा कुत्ते व बंदर लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे है ताजा मामला नैनीताल के मनकापुर इलाके का है जो कि हाईकोर्ट के पास ही है वहाँ पर करीब 10 बंदरो के झुंड ने नैनीताल बैंक के चीफ मैनेजर पुष्कर दत्त भट्ट पर हमला कर बुरी तरह से काट दिया।
कटखने बंदरो ने पुष्कर दत्त भट्ट पर एक साथ हमला करते हुवे सिर,मुंह व हाथ पर बुरी तरह से काट दिया और जमीन पर गिरा दिया आसपास के लोगों द्वारा उनको बीड़ी पाण्डे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी ड्रेसिंग की गई पूरे हादसे में गनीमत रही कि उनकी आंख बाल बाल बच गई।
नैनीताल शहर में ये कोई नया मामला नही है बल्कि इससे पहले भी सैकड़ो लोग आवारा कुत्तों व बंदरो के आतंक का शिकार हो चुके है और जिम्मेदार महकमें कुछ दिन इनको पकड़ने के लिये कार्यवाही करते है मगर नतीजा सिफर ही रहता है ना तो इनको पकड़ा जाता है और ना ही लोगों को इनके आतंक से निजात मिलती है।