रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर में अब कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है रोजाना 40 से 50 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गुरुवार को नैनीताल में 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है अब लोग सरकार या प्रशासन की गाइड लाइन का इंतजार न करें जितना हो सके घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि नगर में 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि 16 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट और 51 लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव निकले है और बताया कि दस लोगों को कोविड सेंटर और अन्य को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घर पर रहें ज्यादा जरूरी होने पर ही बाजार निकले वहीं स्वास्थ्य खराब होने पर अपना भी टेस्ट जरूर कराएं।