रिपोर्ट- देहरादून
देहरादून- देहरादून के नामचीन रिसोर्ट में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने गये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नो मास्क,नो डिस्ट्रेन्स पर विपक्ष को एक नया मुद्दा मिल गया है विपक्ष इस पूरे मामले में प्रदेश अध्यक्ष के बहाने सरकार को घेरने में जुट गई है कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने इस पूरे मामले की एसएसपी को लिखित रुप से शिकायती पत्र भेज कर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि एक ओर सरकार कोविड़-19 के इस दौर में आम जनता से सामाजिक दूरी बनाने व मास्क पहनने की अपील कर रही है और जो लोग कोविड़ के नियमो की अनदेखी कर रहे है
उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है ऐसे में बड़ा सवाल ये कि क्या बीजेपी के अध्यक्ष के लिये कायदे कानून कोई मायने नही रखते?