रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- देर से ही सही आखिरकार नगर पालिका परिषद नैनीताल को अपने बदहाल पार्क की याद आ ही गई।
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दिनों में गोविंद बल्लभ पंत पार्क में वर्षो से बंद पड़ा फब्बारा एक बार फिर से रंग बिरंगी रोशनी के बीच जगमगा उठेगा।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा के मुताबिक ये नगर के आकर्षक पार्कों में शामिल है और इसके रखरखाव को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है जिसमें कई वर्षों से बंद पड़े फब्बारे को एक बार फिर से चालू करने के साथ ही सैलानियों के बैठने की उचित व्यवस्थाओं को किया जाना है जिससें कि पार्क की खूबसूरती भी बनी रहे और जिस भावना से पार्क के भीतर फब्बारा लगाया गया था उसका उद्देश्य भी पूरा हो सके।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अगर नगर पालिका की कार्य योजना रंग लाई तो एक बार फिर से ये फब्बारा सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा और पालिका की बेशकीमती धरोहर पार्क भी संरक्षित होगा।