पर्यटन नगरी की बदलेगी तस्वीर- एस्ट्रो टूरिज्म के साथ ही बागवानी के क्षेत्र में होगा काम- कुमाऊँनी शैली को भी मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन नगरी की बदलेगी तस्वीर- एस्ट्रो टूरिज्म के साथ ही बागवानी के क्षेत्र में होगा काम- कुमाऊँनी शैली को भी मिलेगा बढ़ावा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शांत स्वावभाव,मिलनसार व्यक्तित्व व सबसे दिलों में राज करने वाले नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी डी एस गर्ब्याल ने आज नैनीताल में पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों व आम नागरिकों के साथ बैठक कर नगर की समस्याओं को जाना और समाधान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर नैनीताल कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गर्ब्याल ने पत्रकारों के साथ भी संवाद किया और अपनी प्राथमिकताओं को बताया इस दौरान डीएम ने कहा कि उनका मुख्य फोकस पर्यटन से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर रहेगा जिसमें उनकी कोशिश रहेगी कि वो यहाँ के साफ स्वच्छ वातावरण में एस्ट्रो टूरिज्म को बढ़ावा देंगे जिससे कि देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद बड़े और युवाओं को रोजगार मिले इसके अलावा वो बागवानी के क्षेत्र में भी नई योजनाओं को लागू करेंगे जिससें कि लोगों का खेती-किसानी से मोह भंग ना हो और अधिक से अधिक लोग बागवानी कर स्वरोजगार से जुड़े इसके लिये बकायदा बागवानी में बजट को भी बढ़ाया जायेगा और बेहतरीन बागवानी कैसे की जाये उसके लिये हिमांचल व अन्य पहाड़ी प्रदेशों से विशेषज्ञों को बुलाकर किसानों को ट्रेनिग भी दी जायेगी।

इसके अलावा जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि वो कुमाऊँनी संस्कृति को प्रमोट करने के लिये भी कार्य करेंगे जिसकी शुरुआत नैनीताल के रिक्शा स्टैण्ड से होगी और जल्द ही रिक्शा स्टैण्ड को कुमाऊँनी शैली में तैयार किया जायेगा जिससे कि नगर में आने वाले सैलानियों को कुछ नया महसूस हो और पहाड़ की संस्कृति जीवंत रहे।
इसके अलावा डीएम गर्ब्याल ने कहा कि उनका फोकस ग्रामीण इलाकों पर भी रहेगा इसके लिये उन्होंने सामुदायिक पर्यटन को बढ़ाने की बात कही और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने की दिशा में भी वो बड़ा कदम उठायेंगे जिसमें कि ब्लॉक के एक गांव के हर घर पर बेटियों के नाम पर नेम प्लेट लगाई जायेगी जिससे कि बेटियों के प्रति लोगों में और अधिक सम्मान बड़े।
जिलाधिकारी ने नैनीताल व आसपास के इलाके मुक्तेश्वर, भीमताल व सातताल में लगातार बड़ रही यातायात की समस्या पर भी दीर्घकालिक योजना बनाने की बात कही।

उत्तराखंड