पर्यटन नगरी में प्रवेश पाना है तो कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना है

पर्यटन नगरी में प्रवेश पाना है तो कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना है

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते पहाड़ों में पर्यटकों का आना लगातार जारी है हालाकि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बाहर के राज्यों से यहाँ आने वालों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी है लेकिन सरोवर नगरी नैनीताल में हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे है जिनमें से बहुत कम लोग अपने साथ रिपोर्ट लेकर आ रहे है।

स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नैनीताल के बारापत्थर व तल्लीताल दोनों ही एंट्री प्वाइंट पर जांच के लिये पैरामेडिकल स्टाफ लगा रखा है जो पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग व एंटीजन टेस्ट कर रहे है लेकिन आज गुडफ्राइडे और कल शनिवार व रविवार के चलते हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है और इंतजाम नाकाफी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कोरोना टेस्टिंग की ये चेन सीमा से ही ब्रेक होती जा रही है क्योंकि अगर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुशरण होता तो बिना नेगेटिव रिपोर्ट के पर्यटक यहाँ तक नही पहुंचते लेकिन आज नैनीताल में स्थानीय स्तर पर सख्ती के बाद ये तो तय है कि अगर पर्यटकों को फजीहत से बचना है तो उनको अपने साथ कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही सफर करना होगा इससे वो तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही औरों का जीवन भी सेफ रहेगा।
अगर आप भी पहाड़ों की स्वच्छ आबोहवा व नैसर्गिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाना चाहते है तो नैनीताल आपके स्वागत को तैयार है बस थोड़ा सा जागरुक बनिये सुरक्षित रहिये औरों को भी सुरक्षित रखिये।

उत्तराखंड