पहाड़ी सड़कों को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति-जल्द शुरु होगा पैच वर्क

पहाड़ी सड़कों को मिलेगी गड्ढों से मुक्ति-जल्द शुरु होगा पैच वर्क

Spread the love

रिपोर्ट- भीमताल(नैनीताल)
भीमताल-(नैनीताल)- लंबे समय से खुटानी-देवीधुरा राजमार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से बुरी तरह से प्रभावित हो रही थी इससे ना केवल हल्द्वानी से पहाड़ को चढ़ने वाली गाड़ियों को दिक्कत हो रही थी बल्कि खराब सड़क से रोड एक्सीडेंट के भी मामले बढ़ने लगें थे जो कि आम लोगों व मुसाफिरों के लिये बड़ी चिंता की बात थी।इतना ही नही चांफी,अलचौना,पनियाली एवं मटियाल के रोड साइड बने दुकानों एवं घरों का इस मुख्य रोड की उड़ती धूल ने जीना दुभर हो गया था रोड से उड़ती धूल एवं हल्की सी बारिश में जल भराव की स्थिति से सभी परेशान थे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
लोगों की परेशानी को देखते हुए भीमताल विधान सभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने इस ज्वलंत विषय को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज कराया जिसके फलस्वरूप सप्ताहभर बाद ही लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या का प्राथमिकता से संज्ञान लिया और कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता ए. बी. कांडपाल ने बृजवासी को पूर्ण लिखित आश्वासन दिया कि खुटानी से घिनरानी तक दो किमी लंबाई का डामरीकरण कार्य पूरा कर दिया गया है साथ ही घिनरानी से पदमपुरी मार्ग पर पैच मरमत का कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने समाज सेवी पूरन बृजवासी के इस कार्य कि सराहना की है।

उत्तराखंड