रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड शासन द्वारा नगर पालिका को बजट जारी नही किये जाने से नाराज पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी आज सभासदों के साथ पालिका के प्रांगण में धरने पर बैठे और शासन पर पालिका की अनदेखी का आरोप लगाया।
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि लगातार शासन को अवगत कराया जा चुका है कि अन्य पालिकाओं की तर्ज पर नैनीताल नगर पालिका को भी बजट आवंटित किया जाये जिससे कि आर्थिक संकट से जूझ रही पालिका को उबारा जा सके और पालिका अपने कर्मचारियों को वेतन इत्यादि का भुगतान कर सके।
सचिन नेगी ने सरकार व शासन को चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर जल्द नैनीताल नगर पालिका को धनावंटन नही किया गया तो वो 21 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व शासन की होगी।