रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुवे नगर पालिका के सभासद पुष्कर बोरा ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे विधुत उपखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना किया और विभागीय कर्मचारियों पर तमाम सवाल खड़े किये।
सभासद बोरा ने कहा कि उनके क्षेत्र सात नम्बर का निवासी राजेन्द्र कुमार पिछले कई महीनों से अपने घर मे बिजली का कनेक्शन लगाने के लिये विभाग के चक्कर काट चुका है जबकि उसके पास कनेक्शन संबंधी सभी दस्तावेज उपलब्ध है बावजूद इसके विभागीय लापरवाही के चलते आज तक उसको विधुत कनेक्शन नही दिया गया जो कि गलत है इतना ही नही बोरा ने विभाग पर आरोप लगाते हुवे कहा कि विभाग के कर्मचारी कनेक्शन लगाने के नाम पर रुपयों की मांग कर रहे है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुवे अधिकारियों का कहना है कि एलडीए द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप अगर किसी भी मकान मालिक का नक्शा पास नही होता है तो उसको कनेक्शन नही दिया जा सकता फिर भी अगर पेपर पूरे होंगे तो जल्द कनेक्शन दिया जायेगा और अगर कोई भी कर्मचारी कनेक्शन के नाम पर अतिरिक्त पैसों की मांग करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।