पुलिस के हत्थे चढ़ी शराब तस्कर महिला

पुलिस के हत्थे चढ़ी शराब तस्कर महिला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी में कोरोना संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है जिसमें शराब की दुकान भी शामिल है ऐसे में अवैध शराब का व्यापार करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और ऐसे लोगों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं।
बृहस्पतिवार को मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली पुलिस द्वारा एक महिला को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली कि एक महिला द्वारा अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिसके बाद
एसएसआई कश्मीर सिंह अन्य पुलिस कर्मी सात नम्बर क्षेत्र गश्त में निकले इस दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला हाथ में थैला लेकर घर के बाहर खड़ी है जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो महिला ने भागने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा महिला को रोक लिया गया जिसके बाद महिला के हाथ में मौजूद थैले की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की एक बोतल,चार पव्वे व देशी शराब के 18 पव्वे बरामद किए।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आवागढ़ निवासी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम,महामारी अधिनियम व आईपीसी की धारा 269, 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

उत्तराखंड