रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पूर्व केंद्रीय मंत्री,राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल निजी दौरे पर इन दिनों नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में है।
इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी में सरकार की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े किए है।
कोरोना की दूसरी लहर पर चिंता बयक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि देश में भयावह होती कोरोना की स्थिति को लेकर चारों तरफ चिंता बढ़ती जा रही है और देशभर में रोजाना कोरोना संक्रमितों व मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है संक्रमण की स्थिति यह हो गई है कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे हैं जानलेवा वायरस संक्रमितों को इतनी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है कि श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी हुई है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
ऐसे में सरकार कुछ भी करती नही दिखाई दे रही है उन्होनें कहा कि सरकार को जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने चाहिये।