रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल सब्जी मंडी में आढ़तियों द्वारा फुटकर में ग्राहकों को सब्जी नही देने के मामले में आज जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुवे मल्लीताल स्थित मंडी का निरीक्षण कर आढ़तियों व व्यापारियों से वार्ता की इस दौरान प्रशासन की टीम ने आढ़तियों की सूची का भी आंकलन किया और पाया कि कई आढ़ती ऐसे है जिनका नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन ही नही है और नियमों के विरुद्ध ये लोग सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानों को लगाते है लिहाजा सभी आढ़तियों को सख्त चेतावनी देते हुवे कहा गया है कि जिन लोगों का पालिका में रजिस्ट्रेशन नही है वो 3 दिनों के भीतर अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा लें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इतना ही नही प्रशासन ने सड़क पर सब्जी की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।
आपको बता दें कि बीते रोज लोग रोजाना की तरह मल्लीताल स्थित सब्जी मंडी पहुँचे और सब्जियों को खरीदने लगे इस दौरान उनको पता चला कि जो व्यक्ति ढाई किलो सब्जी खरीदेगा उसको ही सब्जी मिलेगी वरना किसी को भी ढाई किलो से कम सब्जी नही मिलेगी इस फरमान का लोगों ने जमकर विरोध किया और इसकी शिकायत प्रशासन से करी फलस्वरूप आज प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और आढ़तियों को सख्त निर्देश जारी किये।