रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दम है तो आओ,साईकिल चलाओं।
पर्यावरण बचाओ,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ और कोरोना को भगाओ के बुलंद नारे के साथ ही कल यानी 16 अक्टूबर को उत्तराखंड के रुद्रपुर से आईएमटी कॉलेज काशीपुर तक एक साईकिल ट्रैक का आयोजन होने जा रहा है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली नौंवी साईकिल यात्रा में 23 लोग प्रतिभाग करने जा रहे है जो कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक तो करेंगे ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश बाटेंगे।
करीब 104 किलोमीटर की इस साईकिल यात्रा का शुभारंभ सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड करेंगे।
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा के मुताबिक कोरोना काल मे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने व आत्म निर्भर बनाने की मंशा को लेकर साइकिलिंग कराई जा रही है जिसमे 19 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल है जो जन जन तक इस संदेश को पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि सभी लोगों से अपील की गई है कि वो कोरोना व यातायात के नियमों का पालन कर यात्रा को सफल करें।