फिर चमका दीपक

फिर चमका दीपक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से जंतु विज्ञान के शोध छात्र दीपक मेलकानी द्वारा प्रो सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में “प्रिवलैंस एण्ड इपिडिमियोलोजी ऑफ सिकल सेल एनीमिया इन ट्राइवल एण्ड नान ट्राइवल पोपुलेसन ऑफ कुमाऊँ रीजन उत्तराखण्ड” विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर लिया है।
कुमाऊँ क्षेत्र के जनजातीय एवं गैर जनजातीय लोगों पर किया यह शोध कार्य 54 चिकित्सकों व 1369 व्यक्तियों पर आधारित है।
सिकल सैल एनीमिया अनुवांशिक रोग होने के कारण जनजातीय एवं सामान्य जातियों में इसका पारिवारिक अध्ययन भी किया गया।
दीपक मेलकानी ने अपने शोध कार्य के दौरान चार शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय शोध ग्रंथो में प्रकाशित किए एवं एक अंतराष्ट्रीय व दो राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत किए जिनमें से तमिलनाडु में हुए सम्मेलन में दीपक मेलकानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ व यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
चार वर्षों तक किये गये इस शोध कार्य से उत्तराखण्ड के जनजातीय एवं सामान्य जाति के लोगों को फायदा मिलेगा। शोध छात्र दीपक मेलकानी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य नैनीताल हैं इसके अलावा पूर्व महासंघ अध्यक्ष कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल रह चुके हैं।
दीपक अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों के साथ ही साथियों को देते है।
उनकी उपलब्धि पर कुलपति प्रो एन के जोशी,परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी,शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी,विभागाध्यक्ष प्रो एचसीएस बिष्ट,कार्य परिषद सदस्य अरविन्द पडियार, सांसद अजय भट्ट,कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत,जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,विधायक संजीव आर्य,विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा आदि ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

उत्तराखंड