रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकटकाल के बीच पहाड़ की स्वच्छ आबोहवा और शांत माहौल की तलाश में सुकुन के कुछ पलों को बिताने के लिये एक बार फिर से सैलानियों का रुख सरोवर नगरी नैनीताल सहित आसपास के इलाकों को हुआ है और सैलानी कोरोना के बीच अपने आप को बचाते हुवे पूरी सुरक्षा के साथ रमणीक स्थानों की सैर कर रहे है।
सैलानियों की अच्छी खासी आमद से वीरान पड़े पर्यटक स्थलों में बहार लौट आई है वही दूसरी तरफ छोटे कारोबारियों की आय में भी इजाफा हो रहा है।
बात अगर नैनीताल की करें तो यहाँ के मुख्य आकर्षण नैनीझील में सैलानी नौका विहार का भी जमकर लुप्त उठा रहे है।
नैनीताल के अलावा मुक्तेश्वर,भीमताल व रामगढ़ में भी वीकेंड पर सैलानियो की अच्छी आमद हो रही है और लोगों को एक बार फिर से पर्यटन कारोबार के पटरी पर आने की उम्मीद जगी है।