बदलते मौसम की मार- जिला अस्पताल में बड़ी रोगियों की संख्या- रोजाना 900 का आंकड़ा हो रहा है पार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल– कोरोना वायरस के बड़ते खतरे व बदलते मौसम के बाद नैनीताल के जिला चिकित्सालय बीडी पाण्डे में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति इस कदर चिंतित है कि हल्के से खांसी, बुखार में भी सीधे अस्पताल का रुख कर रहे है।

बीडी पाण्डे जिला अस्पताल में नैनीताल शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में रोगी अस्पताल पहुँच रहे है इतना ही नही देशी विदेशी सैलानी भी नैनीताल के अस्पताल में अपनी जांचे करवा रहे है।
बीडी पाण्डे अस्पताल में इन दिनों रोगियों की संख्या में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है आम दिनों में जो संख्या 400 होती थी वो बढ़कर 900 के पार हो गयी है।

अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो मौसम परिवर्तन के चलते रोगियों की संख्या बड़ रही है और अधिकांश लोग ऐसे है जो कोरोना वायरस की डर से हल्के बुखार में भी अस्पताल आ रहे है। डॉक्टरों ने अपनी तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है जिसमे साफ सफाई को लेकर विशेष जोर दिया गया है और लोगो से लगातार अपील भी की जा रही है कि कोरोना को लेकर बिल्कुल भी ना डरे और उससे बचाव करें।।।।