बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड- छलका दर्द- हाईकोर्ट की शरण में आये माता-पिता अब तक की जांच से नहीं है संतुष्ट- सीबीआई जांच की करी मांग

बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड- छलका दर्द- हाईकोर्ट की शरण में आये माता-पिता अब तक की जांच से नहीं है संतुष्ट- सीबीआई जांच की करी मांग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय न मिलने से दुखी मृतका अंकिता के माता-पिता ने अब हाई कोर्ट की शरण ली हैं। इस मामले में दायर याचिका में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान अंकिता के माता पिता सरकार की ओर से गठित एसआईटी जांच पर असंतुष्ट दिखे।

उन्होंने मामले में अब तक सबूतों में छेड़छाड़ के साँथ ही सबूत मिटाने के भी आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की हैं।
इस पूरे मामले में आज हाईकोर्ट ने एसआईटी से इस घटना कांड से जुड़े सभी सबूतों और फॉरेंसिक तथ्यों को हाई कोर्ट में पेश करने को कहा है मामले की विस्तृत सुनवाई के लिये आगामी 11 नवंबर की तिथि नियत की है।

उत्तराखंड