रिपोर्ट- रमेश यादव वरिष्ठ संवाददाता सितारगंज
सितारगंज-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के सितारगंज में बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को नानकमत्ता लेकर गई बस ट्रक से टकरा गई हादसे में स्कूली छात्रा, विद्यालय प्रबंधन की महिला स्टाफ की मौत हो गई। दुर्घटना में बस में सवार 50 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ को गंभीर चोटें लगी हैं। डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजन घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में लेकर गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर डीएम युगल किशोर पंत ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल जाना और हादसे की जानकारी ली।
किच्छा के वेदराम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल प्रबंधन ने 14 नवंबर यानी बाल दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों, स्टाफ को बस में सवार कर नानकमत्ता टूर के लिए भेजा था। सोमवार की शाम नानकमत्ता में बाल दिवस के अवसर पर मनोरंजन कर बच्चों और स्टाफ का टूर बस से वापस जा रहा था। किच्छा हाईवे इंद्रानगर गांव के पास बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में किच्छा सुभाषनगर सुनेरा फार्म निवासी 14 वर्षीय ज्योत्सना पुत्री प्रकाश मजूमदार, 25 वर्षीय महिला स्टाफ लता की मौत हो गई। हादसे के दौरान बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास के राहगीर और ग्रामीण बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालने के लिए घटनास्थल पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में निजी वाहन एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने करीब 17 स्कूली बच्चों और स्टाफ की गंभीर स्थिति देखते हुए हाय सेंटर रेफर कर दिया। परिजन गंभीर घायलों को एसएस हॉस्पिटल और प्रयास अस्पताल में ले गए। जहां कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम युगल किशोर पंत, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सभासद रवि रस्तोगी समेत विभिन्न दलों के पदाधिकारी सरकारी अस्पताल में पहुंच गए। उन्होंने घायलों का हाल जाना और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर अभिलाषा पांडे, डॉ रविंद्र सिंह, डॉ रिजवान अहमद, डॉक्टर विनय यादव को घायलों के इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान सरकारी अस्पताल के प्रभारी डॉ अभिलाषा पांडे ने सितारगंज, नानकमत्ता, शक्तिफार्म आदि क्षेत्रों से चिकित्सक और वार्डब्वॉय नर्स आदि स्टाफ भी बुला लिया। इस दौरान किच्छा, नानकमत्ता, पुलभट्टा थानों से पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौके पर राहत कार्य में जुटे रहे।