रिपोर्ट- ब्यूरो
नैनीताल- उत्तराखंड बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष व यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूरी जल्द ही प्रदेश का दौरा करने जा रही है इसकी शुरुआत कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी से 28 मार्च के बाद होनी तय है इस दौरान ऋतु महिला कार्यकर्ताओ के साथ विधानसभावार बैठके करेंगी और अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगी।
ऋतु खंडूरी अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिला ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद कर उनको पार्टी से जोडने के साथ ही अपनी नई टीम में भी शामिल करेंगी तांकि उनके अनुभवों का लाभ आगामी विधान सभा चुनाव में मिल सके और पार्टी को प्रचंड जीत हासिल हो।
ऋतु खंडूरी की माने तो वो अप्रैल माह में अपनी नई टीम का ऐलान कर देंगी और इसके लिये उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता भी कर ली है।