बोतल में बेचा जा रहा पेट्रोल क्या जीवन से नहीं है खिलवाड़- नैनीताल के पम्पों में धड़ल्ले से खुलेआम हो रहा है एक्सप्लोसिव एक्ट का उल्लंघन

बोतल में बेचा जा रहा पेट्रोल क्या जीवन से नहीं है खिलवाड़- नैनीताल के पम्पों में धड़ल्ले से खुलेआम हो रहा है एक्सप्लोसिव एक्ट का उल्लंघन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्लास्टिक की बोतलों में बंटती मौत जी हां नैनीताल के पेट्रोल पम्पों पर खुलेआम सुरक्षा नियमों को ताक पर रख जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।

यहां पेट्रोल पम्पों में कर्मचारी बोतलों में पेट्रोल देते आसानी से नजर आ जाते हैं जबकि एक्सप्लोसिव एक्ट 1983 की धारा के तहत प्लास्टिक की बोतलों में पेट्रोल देना और लेना प्रतिबंधित है लेकिन पम्पों पर खुलेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

आपको बता दें कि 2002 में गोधरा कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हर तरह के ज्वलनशील पदार्थो की बोतल में बिक्री पर रोक लगा दी थी विशेषकर पेट्रोल पर लेकिन पम्प संचालक न केवल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि लोगों के जीवन से खेलकर नैतिकता की सीमाएं भी लांघ रहे हैं और अधिकारी कार्यवाही की बात कर इतिश्री कर रहे हैं।
एक सवाल आपके लिये क्या बोतल में अत्यधिक जवलनशील पेट्रोल,डीजल लेकर क्या आप अपने जीवन से इंसाफ कर रहे हैं,सोचिएगा जरुर।।।।।।।।

उत्तराखंड