रिपोर्ट- रुद्रप्रयाग ब्यूरो
रुद्रप्रयाग-(उत्तराखंड)- केदारनाथ में मंगलवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी खराब मौसम हेलिकॉप्टर क्रैश की एक वजह मानी जा रही है।हालांकिअभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था।
हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है जमीन पर गिरने के साथ ही हेलिकॉप्टर आग की चपेट में आ गया हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत बताई जा रही है।