भाजपा नेता व पालिका नामित सभासद मनोज जोशी ने पालिका कर्मी पर लगाये आरोप- मुख्यमंत्री,कुमाऊं कमिश्नर व पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

भाजपा नेता व पालिका नामित सभासद मनोज जोशी ने पालिका कर्मी पर लगाये आरोप- मुख्यमंत्री,कुमाऊं कमिश्नर व पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका नैनीताल के नामित सभासद मनोज जोशी ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार,आयुक्त कुमाऊ मण्डल व पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया है कि नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी जिसकी सी०बी०आई० जांच चल रही है जिसके फलस्वरुप उत्तराखंड सरकार तथा कुमाऊं कमिश्नर द्वारा नैनीताल नगर पालिका नैनीताल को पत्राचार द्वारा उक्त पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था बाबजूद उसके उक्त कर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

सभासद मनोज जोशी ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त विषय को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।
सभासद मनोज जोशी ने कहा अगर उक्त कर्मी पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आगामी 17 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया जायेगा साँथ ही राज्यपाल उत्तराखंड को अपना इस्तीफा सौपने पर भी मज़बूर होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन नैनीताल होंगी।

उत्तराखंड