भुखमरी की कगार पर नैनीताल के रिक्शा चालक

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल– यूं तो कोरोना की चौतरफा मार से पूरी दुनिया त्रस्त है मगर इसकी सबसे अधिक मार गरीबो पर पड़ी है और आज हालात इतने भयावह हो गये है कि अब तो घर का चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है कुछ ऐसी ही मार झेल रहे है नैनीताल के रिक्शा चालक।

नैनीताल साईकिल रिक्शा संगठन की तरफ से स्थानीय विधायक संजीव आर्या को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमे उनकी मांग है कि रिक्शा कारोबार से जुड़े करीब 111 परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और पिछले 22 मार्च से रिक्शे खड़े है हालांकि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन व नगर पालिका के दिशा निर्देशों के बाद 21 मई से 10 रिक्शे चलाने की अनुमति दी गई थी मगर जो रिक्शे चल भी रहे है उनमें ना के बराबर सवारियां बैठ रही है और कोरोना के चलते अधिकांश रिक्शा चालक अपने घरों को चले गये है जिसकी वजह से रिक्शा संगठन के सामने कर्मचारियों की तनख्वाह देना बड़ी चुनौती बन गई है लिहाजा अब रिक्शा संगठन की तरफ से विधायक संजीव आर्या से अपनी विधायक निधि से आर्थिक सहयोग की मांग की है और उनको भरोसा है कि विधायक उनकी इस भीषण समस्या का समाधान जरूर करेंगे।