भूखा ना सोये कोई, हर घर की जले रसोई

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- संकट की इस घड़ी में कुमाऊं मंडल की पुलिस ने भूखा ना सोये कोई,हर घर की जले रसोई कार्यक्रम की शुरुआत की है इसके लिये बकायदा कुमाऊं रेंज के DIG जगत राम जोशी ने मंडल के सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश भी जारी कर दिये है जिसमे कहा गया है कि सभी कप्तान अपने अपने थानों को सूचित कर बताये कि कोई भी बेसहारा,गरीब बिना भोजन के ना रहे और उनकी थानों और पुलिस लाइन में खाने की पूरी व्यवस्था हो।

DIG जगत राम जोशी के मुताबिक यू तो शासन स्तर पर ऐसे सभी लोगो की प्रॉपर व्यवस्था की गई है मगर पुलिस भी जनता का ही पार्ट है तो उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वो सामूहिकता का परिचय देते हुवे गरीबो के साथ खड़ी होकर उनके दुख को दूर करे इतना ही नही उनकी तरफ से ये भी निर्देश जारी किये गये है कि ऐसे लोग जिनके पास खाने के लिये राशन नही है उनको भी पर्याप्त मात्रा में रसद सामग्री उपलब्ध कराये जिससे कि लोगो को रसद सामग्री के लिये इधर उधर भटकना न पड़े और लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करे और बेवजह अपने जीवन को संकट में ना डाले।
इसके अलावा जोशी ने बताया कि लोगो से लगातार अपील की जा रही है कि वो धैर्य का परिचय देते हुवे इस वैश्विक महामारी का सामना करे और घरों से ना निकले पुलिस को सहयोग करे तभी हम सब लोग मिलकर इस महामारी को मात दे सकते है उन्होंने कहा कि पूरे कुमाऊं में भारी पुलिस फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया गया है अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो वो पुलिस की मदद ले सकता है।।।।