रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बाद से राज्य बीजेपी में नया जोश देखने को मिल रहा है क्या सरकार क्या संगठन दोनों में ही नई ऊर्जा का संचार हुआ है इसी का नतीजा है कि अब मंत्री भी पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ ही दोबारा से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे है।
व्यापार मंडल तल्लीताल के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुँचे सूबे के वरिष्ठ काबीना मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब 4 दिनों तक उत्तराखंड प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने सिलसिलेवार बैठकें कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये और कैसे पार्टी को और अधिक मजबूत किया जाये उसको लेकर भी मंत्र दिये और बूथ इकाई को मजबूत करने पर जोर दिया।
यशपाल आर्या ने कहा कि सिर्फ बातों से काम नही चलने वाला है जरूरत इस बात की है कि धरातल पर काम किया जाये और इस दिशा में सरकार ने इन साढ़े तीन सालों में तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को किया है जल्द ही पार्टी के नेता और मंत्रीगण जनता के बीच जाकर लेखाजोखा प्रस्तुत करेंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल है जिसका नतीजा आगामी 2022 के चुनावों में नजर आयेगा और राज्य में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनेगी।