रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप पूरे देश में तेजी से फैल रहा है जिसके चलते शहरी क्षेत्रों से कई लोग निजात पाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की ओर रुख करने लगे हैं इनमें से कई बॉलीवुड कलाकार भी पहाड़ों में डेरा जमाने लगे हैं जिसमें बॉलीवुड कलाकार नीना गुप्ता मुक्तेश्वर में पहुंची हुई है तो अब
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले तथा ऑफिस ऑफिस टीवी सीरियल में मिश्रा जी की भूमिका से प्रसिद्धि पाने वाले मशहूर बॉलीवुड कलाकार संजय मिश्रा भी सरोवर नगरी नैनीताल पहुँच चुके है।
संजय मिश्रा का करियर
अमिताभ बच्चन के साथ मिरिंडा के विज्ञापन में आने से पहले संजय ने कई और विज्ञापनों और फिल्मों में छोटी भूमिका अदा की उनकी पहली फिल्म थी ओह डार्लिंग ये है इंडिया जिसमें उन्होंने हारमोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा की थी इसके बाद उन्होंने सत्या और दिल से जैसी फिल्मों में काम किया।
इसके बाद ऑफिस ऑफिस नाम के सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए शुक्ला जी के किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उनकी प्रसिद्ध फिल्में
ओह डार्लिंग ये है इंडिया, सत्या,दिल से,फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी,साथिया,जमीन, प्लान,ब्लफमास्टर,बंटी और बबली,गोलमाल,अपना सपना मनी मनी,गुरू,बॉम्बे टू गोवा, धमाल,वेलकम,वन टू थ्री, क्रेजी 4, गाड तुसी ग्रेट हो, गोलमाल रिटर्न्स,ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स,अतिथि तुम कब जाओगे,गोलमाल 3,फंस गए रे ओबामा,चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस,सन ऑफ सरदार, जॉली एलएलबी, बॉस,आंखो देखी,भूतनाथ रिटर्न्स,किक, दम लगा के हईशा आदि फिल्मों के जरिए अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।