महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय के मंत्रों से गूंजे शिवालय

महाशिवरात्रि पर ॐ नमः शिवाय के मंत्रों से गूंजे शिवालय

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हिन्दू धर्म मे हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था उसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है आज शिव भक्त अपने आराध्य देव का आशीर्वाद पाने के लिये उपवास रखते है,पूजन करते है और रात को जागरण कर शिव की विशेष आराधना कर पुण्य लाभ अर्जित करते है।

आज की महाशिवरात्रि का विशेष महत्व इसलिये भी है कि त्रयोदशी और चतुर्दशी मिल रही है यही वजह है कि आज के इस महापर्व पर शिव योग,सिद्ध योग और घनिष्ठ नक्षत्र का संयोग बन रहा है महाशिवरात्रि पर ऐसी विशेष घटना करीब 101 साल बाद होने जा रही है जो कि विश्वभर के शिव भक्तों के लिये अति शुभ व फलदायी है।
आज पूरे देश व प्रदेशभर के मंदिर व शिवालय महाशिवरात्रि के विशेष पर्व पर ॐ नमः शिवाय के मंत्रों से गुंजायमान है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
बात अगर नैनीताल व आसपास के शिवालयों की करें तो यहाँ भी ब्रह्ममुहूर्त से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी है जो अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।
हरिद्वार से गंगा जल लेकर पहुंचे कांवड़िये झूमते नाचते हुवे विभिन्न मंदिरों में पहुंच कर शिवलिंगों का जलाभिषेक कर रहे है और अपने बाबा से सर्व मंगल की कामना कर रहे है।

उत्तराखंड