माउंट क्रिकेटर्स का ट्रॉफी पर कब्जा

माउंट क्रिकेटर्स का ट्रॉफी पर कब्जा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- माउंट क्रिकेटर्स द्वारा आयोजित डीएसए मैदान में खेलने वाले स्व खिलाड़ियों को समर्पित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को मल्लीताल के ऐतिहासिक डीएसए मैदान में शीला माउंट व माउंट क्रिकेटर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें माउंट क्रिकेटर ने शीला माउंट को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मां नैना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन व विशिष्ट अतिथि इंपीरियल ग्रीन के रोहित साह,सभासद मनोज जगाती द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

फाइनल मुकाबले में माउंट क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन का लक्ष्य रखा जवाब में शीला माउंट की टीम ने 18.2 ओवर में 97 रन पर सभी विकेट गंवा दिए।
बेस्ट बल्लेबाज चंदन राजपूत, बेस्ट बॉलर सिल्वेस्टर मैथ्यूज, बेस्ट विकेटकीपर पंकज आर्य, बेस्ट फील्डर चंदन राजपूत, मैन ऑफ द सीरीज अमित बिष्ट तथा स्कोरर की भूमिका रितिक बिष्ट व संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान संयोजक धीरज बिष्ट,सभासद राजू टाँक,अध्यक्ष भुवन बिष्ट, सचिव कैलाश अधिकारी,राजू हारपर,आयोजक सचिव तनवीर अहमद,शोएब, अभिषेक,शिवम,बंटू आर्य,ललित बोरा,चंदन राजपूत,अमित बिष्ट,सचिन ढेला,अर्जुन बिष्ट,भुवन धामी,रोहित,नितिन बिष्ट,जुनैद अहमद,अभिषेक मुलतानिया,तरुण कांडपाल,सुमित खन्ना,रोहित जोशी सहन अली आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड