रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल के थापला से आज बड़ी दुखद घटना सामने आई है दरसअल ग्राम प्रधान नीमा नेगी के करीब 1 साल 10 माह के मासूम की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई है इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान नीमा नेगी के घर के पास एक यूटीलिटी गाड़ी खड़ी रहती है और रोज खड़ी गाड़ी में मृतक दिव्यांश बैठता था और खेलता था मगर आज किसको पता था कि वही गाड़ी उसकी मौत की वजह बन जायेगी आज जब सुबह प्रधान नीमा का भतीजा गाड़ी को आगे पीछे कर रहा था कि पिछले टायर के पास छिपा दिव्यांश गाड़ी के नीचे आ गया और ये अनहोनी हो गई आनन फानन में उसे बीड़ी पाण्डे जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया।