रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे हुए थे इस दौरान वे मल्लीताल डीएसए मैदान में कोविड टीकाकरण केंद्र पहुंचे और टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल तल्लीताल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है इसलिए सभी लोगों के पानी और बिजली के बिल माफ किए जायें तथा व्यापारियों ने ऋण लेकर अपना व्यवसाय शुरु किया था लेकिन अब लॉकडाउन के चलते लोग बैंक की किस्त भरने में सक्षम नहीं है इसलिए उनको किश्त भरने के लिए समय दिया जाए।
इस दौरान सीएम ने व्यापारियों की मांगों पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।