योगगुरु बाबा रामदेव को नैनीताल हाईकोर्ट से झटका

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- योगगुरु बाबा रामदेव को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है दरअसल बाबा रामदेव व उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने बीते मंगलवार को हरिद्वार में सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिये दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा को लॉन्च किया था और दावा किया था कि ये कोरोनिल दवा कोरोना वायरस के लिये रामबाण साबित होगा इसी कोरोनिल दवा की प्रामाणिकता को याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी जिस पर आज सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार,आईसीएमआर सहित असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है साथ ही कल यानी 1 जुलाई को उक्त सभी पक्षकारो को अपना पक्ष रखने को भी कहा है।
आपको बता दे कि अधिवक्ता मिनी कुमार ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पतंजलि योगपीठ के दिव्य फार्मेसी कंपनी द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा की प्रामाणिकता को चुनौती देते हुवे कहा कि ना तो दिव्य फार्मेसी की तरफ से दवा को बनाने के लिये लाइसेंस लिया गया है और ना ही दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया गया है लिहाजा जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे दवा को बंद किया जाये और जो भी इसमे दोषी है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो उक्त सभी बिंदुओं पर सुनवाई करते हुवे आज कोर्ट ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार,आईसीएमआर सहित असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल भारत सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और मामले की अग्रिम सुनवाई के लिये कल यानी 1 जुलाई की तिथि नियत की है कल आयुष मंत्रालय,आईसीएमआर सहित भारत सरकार को अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखने को कहा है।