योगा करेगा चमत्कार- नशे के खिलाफ अचूक वार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज नशा वैश्विक समस्या बनती जा रही है इसकी चपेट में सबसे ज्यादा युवा वर्ग आ रहा है आसानी से शिकार होने वाले स्कूल-कॉलेज के बच्चे सौदागरों के निशाने पर है ऐसे में कैसे हम बर्बाद होती युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाये इस दिशा में चौतरफा मंथन शुरु हो गया है।

इसी क्रम में कुमाऊं विश्व विद्यालय भी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिये अब योगा का सहारा लेने जा रहा है विश्व विद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने माना कि ये एक वैश्विक समस्या है लिहाजा जल्द ही हम अपने भविष्य को बचाने के लिये कॉलेजो में सेंटर स्थापित कर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करेंगे और इन सबके बीच योगा के जरिये भी युवाओं को नशे के खिलाफ अचूक वार भी देंगे तांकि उनका मन मस्तिष्क स्वस्थ रहे और वो इसकी लत से दूर रहे।
संस्कृति से दूर जा रही युवा पीढ़ी को संस्कृति की ओर अग्रसर करने के लिये भी सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे।
कुलपति ने कहा अपनी भाषा अपनी बोली और अपनी माटी से लगाव युवाओं में पैदा होगा तो संस्कृति जीवंत हो उठेगी।