रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- 2022 में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है और हर कोई दल अपने अपने एजेंडे के साथ चुनावी समर में ताल टोकने की रणनीति बनाने में जुटे है।
इसी कड़ी में सर्वजन स्वराज पार्टी भी राज्य में सियासी जमीन की तलाश को निकल पड़ी है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी के पाल के मुताबिक राज्य में सर्वजन स्वराज पार्टी को मजबूती के साथ खड़ा किया जायेगा जिससे कि पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित किया जा सके।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राजेश बिनवाल ने कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड में आगामी 6 माह के भीतर 5 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है इसके लिये बकायदा नागरिक संगठनों के आम लोगों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है और लोगों का सहयोग भी उनको मिल रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देवेश्वर भट्ट जनभावनाओं से जुड़े 11 सूत्रीय कार्यक्रम को जनता के बीच मे लेकर आने वाले है इसमे राज्य से जुड़े तमाम जन मुद्दों को जनता के सामने रखा जायेगा जिससे कि लोग उनसे प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े।