रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन के जरिये समर्थन में उतर आई है।
शुक्रवार को नगर के मल्लीताल पंत पार्क में राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओ ने मांग करते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के दौरान सड़को पर संघर्ष करने वाले राज्य आंदोलनकारी आज तक चिन्हीकरण की आस में बैठे हुए है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अगर ढंग से पैरवी की होती तो हाईकोर्ट आंदोलनकारियों के आरक्षण को समाप्त नही करती क्योंकि सरकार राज्य आंदोलनकारियों को लेकर संवेदनशील नही दिखाई दी है इससे राज्य सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है कि वे आंदोलनकारियों के पक्ष में नही थी और इसका खामियाजा उनको आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतान होगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
प्रदीप दुमका ने बताया कि आम आदमी पार्टी आंदोलनकारियों के साथ खड़ी है और आज प्रदेश की 70 विधान सभाओं में पार्टी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष शाकिर अली व देवेन्द्र लाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।