रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल:- खिले फूल देखकर भला खुशनुमा अहसास किसे नही होगा लेकिन उत्तराखंड के पहाड़ो मे पिछले कई सालों से बुरांश के फूल जल्दी खिलने से खतरे की घंटी सुनाई दे रही है
वो इसलिये क्योंकि समय से पहले ही बुरांश के पेड़ फूलो से लकदक हो रहे है जो पर्यावरणीय दृष्टि से बेहद खतरनाक साबित हो रहा है इन्ही सारे कारणों को जानने व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को गहनता से अध्ययन करने के लिये नैनीताल वन वर्धनिक विभाग अब अपने सभी 5 अनुसंधान केंद्रों मे फ़ीनोलॉजी अध्ययन कर रहा है जिससे कि बुरांश पर पड़ने विपरीत कारणों का पता लगाया जा सके और पर्यावरणीय संतुलन को बरकरार रखा जा सके।