रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- रोजगार का बेहतरीन जरिया बन चुके लकड़ी की नेम प्लेट को इन दिनों नैनीताल पहुँचे सैलानी खूब पसंद कर रहे है और उपहार के स्वरूप अपनों के लिये नेम प्लेट तैयार करवा कर ले जा रहे है।
अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश युवा रोजगार की तलाश में जहाँ तहाँ भटकने को मजबूर होते है मगर नैनीताल के कुछ युवाओं ने अपने ही शहर में लकड़ी के टुकड़ों पर पेंट कर नेम प्लेट बनाने का काम शुरू किया है जिसको सैलानी तो पसंद कर ही रहे है साथ ही इससे युवाओं को एक बेहतरीन रोजगार भी मिला है।
सहारनपुर व बिजनौर से लकड़ी की प्लेट को खरीद कर यहाँ लाया जाता है और फिर उसकों अलग-अलग रंगों में रंग कर नेम प्लेट तैयार की जाती है एक नेम प्लेट की कीमत 250 से शुरू होकर 500 रुपये तक होती है जिसकों सैलानी बड़ी आसानी से खरीद लेते है और गिफ्ट के तौर पर यहाँ से ले जाते है।
अगर आप भी नैनीताल घूमने आ रहे है और अगर आपकी एक नजर इन खूबसूरत नेम प्लेटस पर पड़ेगी तो यकीन मानिये आपका दिल भी इन पर ठहर जायेगा और आप जरूर इसको लेकर जायेंगे।