लखनऊ एक्स्पो वैश्विक संबंधों को करेगा मजबूत

Spread the love

रिपोर्ट- अर्चना बोहरा
लखनऊ- लखनऊ मे 5 फरवरी से चल रहे डिफेंस एक्स्पो अब अपने अंतिम चरणों में आ गया है और आगामी 9 फरवरी को इसका विधिवत समापन किया जायेगा इसके साथ ही आज और कल यानि 8-9 फरवरी को आम जनता के लिये इस कार्यक्रम को करीब से देखने के लिये फ्री एंट्री दी गई है।


डिफेंस एक्स्पो आयोजन रिवर फ्रंट में नेवल का लाइव शो जिसमे नौ सेना व इंडियन कोस्ट गार्ड अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे है तो वही दूसरी तरफ वृंदावर सेक्टर 15 में एयर फोर्स व आर्मी के जांबाजो की कार्य कुशलता का प्रदर्शन हो रहा है इसको देखने के लिये 856 भारतीय व 172 विदेशी कंपनियों के साथ ही 40 देशों से 34 रक्षा मंत्री प्रतिभाग कर चुके है जो कि अब तक का सबसे बड़ा और सफल एक्स्पो साबित हुआ है।
कार्यक्रम में पहुचे रक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक्स्पो वैश्विक संबंधों को मजबूत बनाने के साथ ही दुनिया मे बदलती तकनीक को जानने और समझने का अवसर दे रहा है और सरकार का लक्ष्य है कि देश मे विश्वस्तरीय रक्षा उत्पाद बनाकर आत्म निर्भर बनाना है इसके साथ ही सरकार देश को डिफेंस मैन्यूफेक्चरिंग हब के रूप में भी तैयार करना चाहती है जिससे कि अपने देश को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सके।।।
लखनऊ की आवाम में भी एक्सपो को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और लाखों की तादाद में आवाम ने जांबाजों के रोमांचक और हैरतअंगेज करतबों को देखा और जांबाजों के युद्ध कौशल के साथ ही रोमांच के भी गवाह बने