रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लॉकडाउन के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा बद्रीनाथ व केदारनाथ जाने के लिये जारी किये गये स्पेशल पास को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुवे राज्य सरकार,विधायक अमनमणि त्रिपाठी व अन्य 10 साथियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और हाईकोर्ट ने पूछा है कि आखिर किन परिस्तिथियों में इनको सरकार ने स्पेशल पास जारी किया जबकि भारत सरकार की तरफ से राज्यो को लॉकडाउन का पूर्ण पालन कराने का आदेश जारी किया गया है लिहाजा इन सभी बिंदुओं का जवाब दाखिल करने के लिये कोर्ट ने सरकार सहित सभी पक्षकारों को 3 सप्ताह का समय दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड शासन में अपर सचिव के पद पर तैनात ओम प्रकाश की तरफ से विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित अन्य 10 लोगों को UP के CM योगी आदित्यनाथ के पिता के पितृ कर्म हेतु बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम जाने के लिये विशेष पास जारी कर उनको जाने की अनुमति प्रदान की थी जिसके बाद मामला जोरो से तूल पकड़ा और हाईकोर्ट की दहलीज तक आया जिसमे याचिका के जरिये कोर्ट को बताया गया कि इस वक्त देश मे लॉकडाउन चल रहा है और केंद्र सरकार ने सभी राज्यो को सख्ती से पालन कराने का आदेश भी दिया है बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार की तरफ से इनको पास जारी करना गलत है लिहाजा इस पूरे मामले की CBI जांच कराई जाये जिस पर सुनवाई करते हुवे आज नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार सहित विधायक व अन्य 10 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।