रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नगर के राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे महिला अस्पताल में प्राइवेट वार्ड का निर्माण कार्य 2005 के बाद से अधर में लटका हुआ था। जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन कई बार शासन से प्राइवेट वार्ड निर्माण की मांग करता रहा, लेकिन इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से प्राइवेट वार्ड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रविवार को विधायक संजीव ने निर्माणाधीन प्राइवेट महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता का कार्य करने के साथ-साथ जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए गए।
बीड़ी पांडे जिला महिला अस्पताल में बजट की कमी से प्राइवेट वार्ड का निर्माण अधर में लटक गया है। इसके निर्माण की कवायद पिछले एक दशक से लंबित चल रही है। प्राइवेट वार्ड की कमी के चलते महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमएस दुग्ताल नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, रईस खान, मोहित साह आदि मौजूद रहे।