रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जगह जगह कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर महंगाई को कम करने की मांग कर रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार पिछले 6 सालों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी कर जनता को लूटने का काम कर रही है जबकि कोरोना संकट काल चल रहा है ऐसे में सरकार को चाहिये कि वो जनता को राहत दे ना कि महंगाई की मार से मारे।
नैनीताल में भी आज पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व में कांग्रेस ने तल्लीताल स्थित पेट्रोल पंप पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राज्य व क्रेंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान सरिता आर्या ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है और लगातार कांग्रेस के नेताओ पर झूठे मुकदमे लगाने पर आमादा है सरिता आर्या ने कहा कि चाहे सरकार कुछ भी करे कांग्रेस जनता के मुद्दों को लगातार उठाने का काम करती रहेगी।