व्यापार मंडल चुनाव- नामांकन प्रक्रिया शुरू- देर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र होंगे दाखिल

व्यापार मंडल चुनाव- नामांकन प्रक्रिया शुरू- देर शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र होंगे दाखिल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मल्लीताल के चुनाव को लेकर भारी विरोध के बावजूद चुनाव कमेटी चुनाव प्रक्रिया निपटने में जुट गई है। सुबह दस बजे से शुरू हुए नामांकन में दोपहर तक छह प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करा चुके है।

बता दें कि करीब आठ साल बाद मल्लीताल व्यापार मंडल शाखा के चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच शुरुआत से कारोबारियों व्यापारियों में तनातनी भी देखने को मिल रही है। यहां तक कि कई कारोबारी चुनाव कमेटी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े करते हुए अलग इकाई का गठन करने का ऐलान तक कर चुके हैं। भारी गतिरोध के बावजूद गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी अमित साह, चुनाव अधिकारी अमित गुप्ता समेत अन्य कमेटी सदस्य नामांकन प्रक्रिया निपटाने में जुटे रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है जिसमें 1074 मतदाता पंजीकृत है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”svp” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जबकि आपत्तियों के बाद 62 लोगों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। कहा कि अभी भी यदि किसी प्रत्याशी को मतदाता सूची को लेकर आपत्ति हो, तो वह इसकी जांच करवा सकता है। इधर सुबह से ही नामांकन को लेकर भीड़ जुटने शुरू हो गई। दस बजे से नामांकन दाखिल करने को लेकर शुरू हुई प्रक्रिया में दोपहर बारह बजे तक छह प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुंदन बिष्ट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये पुनीत टंडन, सचिव के लिए त्रिभुवन फर्त्याल, महिला उपाध्यक्ष के लिए आरती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के लिए संजय चौधरी व सिद्धार्थ क्षेत्री उप सचिव पद के लिए रमन कुमार नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं खबर लिखे जाने इतने लोग अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके है ये सिलसिला करीब 5 बजे तक जारी रहेगा।

अमित साह ने बताया कि 34 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इस दौरान गुरविंदर सिंह, प्रेम शर्मा, ललित साह, चंद्रशेखर जोशी, बहादुर सिंह बिष्ट, आदि लोग प्रक्रिया निपटाने में जुटे रहे।

उत्तराखंड