रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रख्यात भूगोलविद व समाजसेवी प्रोफेसर जीएल साह का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया है 68 वर्षीय जीएल साह कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर में भूगोल विभाग में प्रोफेसर के पद पर रहे थे इस दौरान उन्होंने शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान दिया था अपने सरल व्यक्तित्व व ईमानदार छवि के चलते उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के साथ ही विश्व विद्यालय के तमाम जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और वर्तमान में वो चिया के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य व साह चौधरी समाज के अध्यक्ष भी थे इस दौरान उनका नैनीताल के प्रति अपना अलग ही प्रेम था और वो नैनीझील की सेहत को लेकर हमेशा ही चिंतित रहते थे इसलिये उन्होंने झील का वृहद अध्ययन कर नैनीताल पर एक पुस्तक भी लिखी है।
प्रोफेसर जीएल साह की एक लड़की जो कि सहायक आयुक्त आयकर के पद पर गुजरात मे कार्यरत है व लड़का दिल्ली में शिक्षक है जीएल साह के आकस्मिक निधन से शिक्षक संघ कूटा,सांसद अजय भट्ट सहित तमाम नागरिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।