श्रीराम के जयघोष से गूँजी सरोवर नगरी-  श्रीराम मंदिर निर्माण सम्पर्क समिति ने निकाली बाईक यात्रा

श्रीराम के जयघोष से गूँजी सरोवर नगरी- श्रीराम मंदिर निर्माण सम्पर्क समिति ने निकाली बाईक यात्रा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जन-जन के राम,हर मन में राम इसी भावना को लेकर आज नैनीताल में श्रीराम मंदिर निर्माण सम्पर्क अभियान समिति ने बाईक रैली निकाली।
तल्लीताल धर्मशाला से मॉल रोड होते हुवे नयना देवी मंदिर के पास रैली का समापन हुआ इस दौरान बाईक रैली में भाग ले रहे सैंकड़ों रामभक्तों ने जब श्रीराम की जय के नारे लगाये तो पूरा शहर राममय हो गया राम के जयघोष से शहर गुंजायमान हो गया।

श्रीराम मंदिर निर्माण सम्पर्क अभियान समिति के नगर संयोजक चंदन जोशी,नगर सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट व विश्वकेतु के नेतृत्व में निकली बाईक रैली में युवाओं ने लोगों को जागरुक किया साथ ही लोगों से अपील करी कि सभी अपनी सामर्थ्य व श्रद्धा के अनुसार श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करें।

उत्तराखंड